पौड़ी पुलिस ने बीमार व्यक्ति को थाने की सरकारी एम्बूलेन्स से अस्पताल मे भर्ती कर निभाया मानवता का फरार
(विकास गर्ग)
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में हो रही निरन्तर वृद्धि की रोकथाम हेतु पुलिस ने आमजन की सहायता के लिए एक और कदम बढ़ाया है। जन सुरक्षा की दृष्टिगत कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत कोविड़ पॉजिटिव या बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल ले जाने हेतु एक सरकारी एंबुलेंस थाना परिसर में उपलब्ध करायी गयी है।
जिससे की बीमार व्यक्ति को तत्काल सहायता पहुचायी जा सकें। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना पॉजिटिव/बीमार व्यक्ति की मदद की जा रही है। जिसके क्रम में आज श्री देवेन्द्र सिंह निवासी बिलकेदार श्रीनगर द्वारा थाने के सरकारी टेलीफोन पर सूचना दी कि उनके भाई श्री सुनील सिंह चौहान पुत्र स्वo श्री तोता सिंह निवासी बिलकेदार श्रीनगर जनपद पौड़ी गढवाल उम्र 45 वर्ष जो कोरोना संक्रमित है और जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर हरिओम राज चौहान व वoउoनिo रणवीर चन्द रमोला द्वारा तत्काल थाने की सरकारी एम्बूलेन्स में पुलिस कर्मियो द्वारा पीपीई किट पहन कर बिना देरी किए बीमार व्यक्ति के पते पर बिलकेदार पंहुचे व बीमार व्यक्ति सुनील सिंह चौहान को थाने की सरकारी एम्बूलेन्स से बेस चिकित्सालय श्रीकोट भर्ती कराया गया। उक्त बीमार व्यक्ति के परिजनो व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। जनपद पौड़ी पुलिस का प्रतीक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिये सदैव तत्पर है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)