गुमशुदा दो नाबालिक बच्चे 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद
(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। दिनांक 16/05/21 को थाना रायपुर पर थाना क्षेत्र की एक महिला एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा क्रमशः अपनी नाबालिक पुत्री व नाबालिक पुत्र के बिना बताए घर से कहीं चले जाने संबंधी अलग-अलग तहरीर दी गई जिस आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 246/21 धारा 365 आईपीसी वादा मुकदमा अपराध संख्या 247/21 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत की गई।
उक्त अभियोगो में अपहृत/गुमशुदा बच्चों की तलाश एवं बरामदगी हेतु उच्च अधिकारीगण के निर्देशन में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा थाना स्तर पर तत्काल एक टीम गठित की गई।
दौराने विवेचना एवं तलाश जानकारी मिली कि दोनों बच्चे एक ही मोहल्ले में आस पास ही रहते हैं वह एक ही समय पर घर से गायब है।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए एवं आसपास के लोगों से पूछताछ व जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि सुबह 8:00 बजे के लगभग दोनों बच्चे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी मैं बैठकर कहीं गए हैं जिस पर और अधिक जानकारी करने पर स्विफ्ट डिजायर के चालक का पता किया गया वाहन चालक से पूछताछ व जानकारी की गई तो चालक द्वारा बताया गया कि दोनों बच्चों द्वारा वाहन चालक को भाई-बहन होना बताया व पारिवारिक कारणों से नजीबाबाद तक छोड़ने का के लिए किराए पर वाहन लिया गया के पास स्मार्ट सिटी ऐप से प्राप्त पास भी था।
इस पर वाहन चालक द्वारा उन्हें नजीबाबाद बस स्टैंड के पास उतारा गया तत्काल पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को साथ लेकर नजीबाबाद क्षेत्र में तलाश किया गया तो वादी के रिश्तेदार जो कि नजीबाबाद के पास ही एक गांव में रहते हैं दोनों बच्चों के होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस टीम द्वारा कोतवाली नजीबाबाद क्षेत्र से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया।
दोनों गुमशुदा/ अपहृत बच्चों से पूछताछ व जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया है कि दोनों के घरवालों द्वारा उन्हें पढ़ाई आदि करने के लिए डांट फटकार लगाई जाती है इसलिए दोनों घर से बिना बताए अपनी मर्जी से नजीबाबाद रिश्तेदारी में भाग कर आ गए थे दोनों बच्चों के साथ किसी प्रकार के अपराध का होना नहीं पाया गया।
थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर ही दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया व उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)