भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार, दो फरार

 

(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में अवैध शराब / मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी आदेशित किया गया है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन व थानाध्यक्ष प्रेम नगर के निकट पर्यवेक्षण मे चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अमन मार्केट, श्यामपुर प्रेमनगर में अवैध रूप से देसी शराब की बिक्री /तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम गठित कर छापेमारी की गई।

जिसमें 04 व्यक्तियों के कब्जे से 10 पेटी (480 पव्वे) देशी शराब जाफरान नाजायज बरामद की गई मौके से 02 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया जबकि 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से पुलिस को देखते ही भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है। ज्ञात हुआ है, कि दोनों फरार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं बरामद अवैध देसी शराब को मौके पर सील कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें विवेचना प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।

नाम पता अभियुक्त गण

1- कन्हैया पुत्र रमेश चंद्र निवासी अमन मार्केट श्यामपुर थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 32 वर्ष ।

2- शुभम पांडे पुत्र नंद किशोर पांडे निवासी श्यामपुर थाना प्रेम नगर देहरादून मूल पता एकेश्वर, थाना सतपुली पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष ।

3- जय सिंह उर्फ पप्पू पुत्र कल्लू राम निवासी श्यामपुर थाना प्रेमनगर देहरादून (फरार)

4-फूल सिंह उर्फ फुल्ला पुत्र कल्लू राम निवासी श्यामपुर थाना प्रेमनगर देहरादून (फरार)

बरामदगी

1- 10 पेटी (480)पव्वे अवैध देशी शराब जाफरान ।

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0-234/18 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम जय सिंह उर्फ पप्पू
2- मु0अ0सं0-175/17 धारा-3(I) गुंडा अधिनियम बनाम जय सिंह उर्फ पप्पू
3- मु0 अ0 सं010/18 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम जयसिंह उर्फ पप्पू
4- मु0अ0सं0-154/18 धारा 110 जी बनाम जय सिंह उर्फ पप्पू
5- मु0अ0सं0-03/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम फूल सिंह उर्फ फुल्ला
6- मु0अ0सं0-28/17 धारा 3(I) गुंडा अधिनियम बनाम फूल सिंह उर्फ फुल्ला
7- मु0अ0सं0-08/18 धारा- 110 जी बनाम फूल सिंह उर्फ फुल्ला
8- मु0अ0सं043/08 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम फूल सिंह उर्फ फुल्ला
9- मु0अ0 सं0-01/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम जय सिंह उर्फ अप्पू
10- मु0अ0सं046/19 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम कन्हैया

पूछताछ का विवरण
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग देसी शराब के ठेके सस्ते दामों में शराब के पव्वे खरीद कर ₹100 प्रति पव्वा बेचकर मुनाफा कमाते हैं उक्त संबंध में विवेचना प्रचलित है।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *