किट्टी संचालक पूजा बेदी पर किट्टी संचालन में फ्रॉड का आरोप,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

 

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। देहरादून में लगातार किट्टी संचालन के नाम पर जरूरतमंदों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। आए दिन देहरादून में इस प्रकार की खबरें आम हो गई हैं। लोग शातिरों की चिकनी चुपड़ी बातिन में फंस कर अपनी जमा पूंजी उनके हवाले कर देते हैं। और बाद में माथा पीटते रह जाते हैं।

 

 

 

ताजा मामला देहरादून की कैनाल रोड (राजपुर रोड) की किट्टी संचालन गैंग का है। जिसनें लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है। देहरादून के कैनाल रॉड पर स्थित टी3 ब्लॉक सी शिवालिक अपार्टमेंट से पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी नामक महिला किट्टी का संचालन करती है। और किट्टी पूरी होने के बाद लोगों को रकम के बदले मिलती हैं सिर्फ मीठी गोली।

 

 

इस किट्टी नामक लूट का संज्ञान लेते हुए बृहस्पतिवार को युवा सेना महानगर इकाई द्वारा महानगर अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को एक ज्ञापन दिया गया।

 

 

युवा सेना के ज्ञापन में दो मुख्य मांगे हैं। देहरादून शहर में जो किट्टी संचालक आज भी गरीब जनता की मेहनत की कमाई को तरह तरह की स्कीम बताकर लूटने का कार्य कर रही है। उन किट्टी संचालकों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

 

 

साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा नशे कि रोकथाम के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है। उस अभियान में युवा सेना उत्तराखण्ड पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान को ओर सफल बनाने का कार्य करना चाहती है। ताकि उत्तराखण्ड नशा मुक्त हो सके।

ज्ञापन देने वालों में नवलेश शाह, सचिन कुमार, विवेक भट्ट, दिनेश दिवाकर, दुर्गेश, नंदनी, रेणु, पूजा, दिव्या, के एस रावत, आर्ची, दीपिका, मोना, आरुषि, वेशनवी, मंजीत, सिमरन, कविता थापा, जगनमोहन सिंह, गोविंद धीमान, पारस ठाकुर, आशीष थपलियाल, अमन चौधरी, रोहित, वीरेंद्र सिंह, करन, संजीव शर्मा, सुमित गर्ग, आदि युवा सैनिक मौजूद रहे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *