(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में समस्त चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए जनपद में अन्य राज्यों एवं जनपदों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सीमा चैकपोस्ट पर अनिवार्यतः सैम्पलिंग की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में वर्तमान में कमी आई है किन्तु इसमें सतर्क रहने की आवश्यकता है, तथा सैम्पलिंग में किसी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सा अधीक्षको एवं एमओआइसी को सैम्पलिंग का प्रतिदिन का लक्ष्य दिया जाए।
उन्होंने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों एवं एमओआईसी को लक्ष्य के अनुसार सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सीमा चैकपोस्ट आशारोड़ी, कुल्हाल तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, एयरपोर्ट पर सैम्पलिंग की जाए। उन्होंने एमओआईसी सहसपुर को निर्देश दिए कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों की सैम्पलिंग किए जाने हेतु महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं उप जिलाधिकारी विकासनगर से समन्वय करते हुए सैम्पलिंग करवाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कतिपय फल-सब्जी, दूध विक्रेताओं, दुकानदारों, उनके सहायक कार्मिकों के द्वारा मास्क का उपयोग नही किया जा रहा है, कहीं-कहीं पर मास्क तो पहना किन्तु केवल दिखाने के लिए। इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में जहां भीड़-भाड़ अधिक होने की सम्भावना रहती जैसे घण्टाघर, लालपुल, रिस्पनापुल जहां लेबर खड़ी होती है तथा सब्जी मण्डी, राशन एवं खाद्य सामग्री की दुकानों, बाजारों आदि स्थानों पर नियमित अभियान चलाते हुए मास्क का उपयोग एवं सामजिक दूरी का पालन ना करने वालों पर कार्यवाही की जाए तथा इस हेतु पुलिस की सहायता लेते हुए बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क एवं सामाजिक दूरी के पालन हेतु उचित व्यवस्था बनाई जाए।
इसके लिए दुकानदारों, फल, सब्जी, दूध विक्रेताओं से वार्ता करते हुए दुकानों पर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के पालन करवाने में सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मास्क एवं सामजिक दूरी के नियमों को उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मानकों के अनुरूप सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण हेतु प्लान तैयार करते हुए जनमानस को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने हेतु आईईसी प्रोग्राम चलाएं, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, धर्मगुरूओं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग भी प्राप्त करें। उन्होनें शहरी क्षेत्र में आईवरमैक्टिन की दवा के वितरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसका डेटा निर्धारित प्रारूप पर समयबद्धरूप से पोर्टल पर अद्यतन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बाजारों, सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान मास्क ना पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने वालो के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई। चकराता में 10, साहिया में 15, कालसी में 28 मसूरी में 31 चालान किए गए इसी प्रकार डोईवाला में दुकानों सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन ना होने पर 5 दुकानदारों के चालान किया गए।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 93 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 110096 हो गयी है, जिनमें कुल 105870 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 236 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 3909 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 35 एवं एसडीआरएफ द्वारा 05 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 32 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 62168 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 04 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 81 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 85 हजार तथा अब तक कुल 23.98 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)