पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रावाई, एक व्यक्ति को नकली करंसी के साथ किया गिरफ्तार
(संवाददाता NewsExpress18)
टनकपुर। चंपावत जिले की टनकपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रावाई करते हुए सितारगंज निवासी एक व्यक्ति को एक लाख पांच हजार रूपये की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि यह नकली नोट वह हल्द्वानी निवासी एक युवक से लेकर आया थ। इससे पहले भी वह टनकपुर के बाजार में नकली नोटों की खेप चला चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में हल्द्वानी के युवक को भी जल्दी ही पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
मिली जनकारी के अनुसार पूर्व सूचना के आधार पर एसओजी और चंपावत जिले की टनकपुर थाने की पुलिस टीम ने आईआईटी टनकपुर के पास से एक बाइक पर जा रहे युवक मुख्तार को तलाशी के लिए रोका। उसके पास से पुलिस को एक लाख पांच हजार रूपये के नकली नोट बरामद हुए। जिनमें सौ और पांच रूपये के नोट शामिल थे। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया उसकी बाइज सीज कर दी गई।
पूछताछ में पुलिस को मुख्तार ने बताया है कि वह उधमसिंह नगर के सितारगंज नगर के वार्ड नंबर 4 के अंतरगत आने वाले पंडरी मोहल्ले का रहने वाला है। उसने बताया कि इससे पहले भी वह टनकपुर के बाजार में नकली नोट चला चुका है। उसके अनुसार वह यह नकली नोट हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 17 की गली नं. नौ में रहने वाले से लाया है। यह स्थन रामपुर रोड पर है। पुलिस अब मामले में हल्द्वानी के युवक की संलिप्तता की भी जांच करने के बाद अगली कार्रावाई करेगी।
पुलिस की टीम में टनकपुर थाना प्रभारी जसबीर सिंह चौहान,एसओजी के एसआई वीरेंद्र रमोला, सिपाही योगेश दत्त, मतलूब खान, राकेश रोंकली,मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, शाकिर अली व विजय कुमार शामिल थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)