कृष्ण के नाम पर 2022 का चुनाव लड़ने की तैयारी में अखिलेश यादव,संत समाज नाराज

महंत परमहंस ने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव सत्ता के भूखे भेड़िए हैं. उन्होंने कहा है कि इस गाने को तुरंत हटाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह कैंपेन सॉन्ग 7 दिन में नहीं हटा, तो इसका परिणाम सपा वाले झेल नही पाएंगे

(संवाददाता NewsExpress18)

अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में समाजवादी पार्टी के चुनावी थीम सॉन्ग “मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं” में भगवान कृष्ण से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तुलना किए जाने पर संतों ने नाराजगी जताई है. इसपर अयोध्या के संतों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि अखिलेश यादव सिर्फ ‘यादव’ होने के नाते भगवान कृष्ण नहीं हो सकते हैं

कृष्ण के नाम पर 2022 का चुनाव लड़ने की तैयारी में अखिलेश यादव, सपा ने जारी किया ‘कैंपेन सॉन्ग’

सपा का यह कदम सनातन धर्म का अपमान है
तपस्वी छावनी के महंत का कहना है कि भगवान कृष्ण ने गौ रक्षा और धर्म रक्षा के लिए अवतार लिया था. अखिलेश यादव गौ मांस खाने वालों के साथ हैं. ऐसे में उनको लोग भगवान कृष्ण का अवतार कैसे कह सकते हैं? यह सनातन धर्म का अपमान है. इसका खामियाजा अखिलेश यादव को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव की राजनीति तुष्टिकरण की है. मुलायम सिंह ने वोट के लिए कारसेवकों पर गोली चलाई थी, ‘उनसे गलती हो गई’ कहकर बलात्कारियों का बचाव किया था

7 दिन के अंदर कैंपेन सॉन्ग हटाने की चेतावनी
वहीं, महंत परमहंस ने यह भी कहा है कि अखिलेश यादव सत्ता के भूखे भेड़िए हैं. उन्होंने कहा है कि इस गाने को तुरंत हटाना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह कैंपेन सॉन्ग 7 दिन में नहीं हटा, तो इसका परिणाम सपा वाले झेल नही पाएंगे

“भगवान कृष्ण के रोये के बराबर भी नहीं हैं अखिलेश”
अयोध्या अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास ने सपा के चुनावी थीम सॉन्ग में अखिलेश यादव से कृष्ण की तुलना एवं संतों का नाम लिए जाने पर नाराजगी प्रकट की है. महंत गौरीशंकर दास का कहना है कि थीम सॉन्ग उनकी गंदी मानसिकता का परिचायक है. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव भगवान कृष्ण के रोये के बराबर भी नहीं हैं. थीम सॉन्ग में अखिलेश की तुलना कृष्ण से करने की संत समाज व वैष्णव अखाड़ा परिषद घोर निंदा करता है

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *