मुकदमा अपराध संख्या 539/94 धारा 381/411 आईपीसी के अभियोग में 23 सालों से वांछित चल रहा 2500/= रुपए का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी ,इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, गैर जमानती वारंट की तामील, कुर्की वारंट की तामील, हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन एवं कार्यवाही, विगत 5 वर्षों के सक्रिय अपराधियों का सत्यापन व चिन्हि करण कर कार्यवाही किए जाने संबंधी अभियान के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली वाली नगर के नेतृत्व में कार्रवाई किए जाने संबंधी टीम गठित कर निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में एसआई हर्ष अरोड़ा थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वर्तमान में प्रचलित अभियान के दृष्टिगत कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 539/94 धारा 381/411 आईपीसी के अभियोग में 23 सालों से वांछित चल रहा अभियुक्त राजकुमार पुत्र छज्जू निवासी बंजारावाला थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर हाल राजा बिस्कुट चौक जनपद हरिद्वार को दिनांक 19/6/21 को जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
विवरण अपराध अभियुक्त वर्ष 1994 मे टेलीफोन की केबल डालने वाले ठेकेदार के साथ काम करता था उसी दौरान उसके द्वारा अपने मालिक के गल्ले से 20000/ रुपए चोरी कर ले गए थे।
जिसको कुछ दिन पश्चात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभि0 द्वारा माननीय न्यायालय से जमानत कराई गई। जमानत प्राप्त करने के बाद से अभियुक्त लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल कल रह रहा था, जिस कारण वह पुलिस की पहुंच से दूर था।
इनामी अपराधियों के संबंध में टीमें गठित करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया था।
इसी अभियान के दौरान SI हर्ष अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम द्वारा अभियुक्त के रिश्तेदारों परिचितों संबंधित सभी लोगों के संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि अभियुक्त उपरोक्त मुकदमे के बाद से विभिन्न स्थानों पर अपने ठिकाने बदलता रहता है। वर्तमान समय में हरिद्वार में किसी स्थान पर रह रहा है। इस संबंध में टीम द्वारा हरिद्वार जनपद मे जाकर सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त को 19/6/21 को राजा बिस्कुट चौक हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को आज समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
राजकुमार पुत्र छज्जू सिंह निवासी ग्राम बंजारावाला थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल हेतमपुर रोशनाबाद जनपद हरिद्वार
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह कोतवाली नगर देहरादून
2-SI लोकेंद्र बहुगुणा एसएसआई कोतवाली नगर देहरादून
2-SI हर्ष अरोरा प्रभारी चौकी लक्खीबाग कोतवाली नगर देहरादून
3-कॉ0108 दीपक पवार थाना कोतवाली नगर देहरादून
4-कॉ0 849 लोकेंद्र उनियाल कोतवाली नगर
इनामी राशि–:₹2500
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)