(विकास गर्ग)
रूद्रपुर । प्रदेश के सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग गणेश जोशी ने आज अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जसपुर में खादी यूनिट का निरीक्षण, रूद्रपुर में इण्डस्ट्रियल एस्टेट का निरीक्षण कर विकास भवन सभागार में सिडकुुल एसोसिएशन के पदाधिकारी, सैनिक कल्याण, उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ उद्योगों को बढावा देने के सम्बन्ध में चर्चा की। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत रूप से मा0 मंत्री को उद्योगों के विस्तार एवं समस्याओं के बारे में अवगत कराया। मा0 मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सिडकुल को बढावा देना है जिससे कि स्थानीय स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर प्रदान हो सकें।
उन्होने कहा कि उद्योग बन्धुओं द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह एक सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि सिडकुल एसोसिएशन द्वारा जो भी समस्याएं रखी गयी है उनका समाधान यथा शीघ्र किया जायेगा। उन्होने कहा कि उद्योगों को पहाड़ो में कैसे पहुंचाया जाये इस पर सरकार लगातार कार्य कर रही है ताकि स्थानीय उत्पाद को उनका बाजार मिल सकें। उन्होने कहा कि आगामी तीन माह के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में बदलाव दिखाई देगा जिसके लिये निरन्तर मेरे द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है ताकि जो भी उद्योगों से सम्बन्धित समस्याएं है उनका निराकरण शीघ्र किया जा सकें।
मा0 मंत्री ने कहा कि जनपद के औद्योगिक समस्याओं के सामाधान के लिये माह में एक दिन एमडी सिडकुल जनपद में रहेगें। उन्होने एमडी सिडकुल को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़के, विद्युत आदि देख रेख हेतु किसी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें ताकि उद्योगों को संचालन में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने कहा कि सूक्ष्म रोजगार योजना के अन्तर्गत इच्छुक लोगों को रोजगार करने के लिये सरकार 10 हजार रूपया देगी जिसमे 5 हजार रूपये की छूट सरकार द्वारा दी जायेगी।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, एमडी सिडकुल रोहित मीणा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल सहित विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)