पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने नवजोत सिंह सिद्धू ,हरीश रावत का रहा अहम रोल

(संवाददाता NewsExpress18)

चंडीगढ़। कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बना दिया है। उनकी नियुक्ति राज्य में महीनों तक चली खींचतान के बाद की गई है। पूर्व क्रिकेटर ने कई मुद्दों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के खिलाफ खुलेआम बगावत कर दी थी। इस विवाद के बीच हाईकमान ने सुलह का चार सूत्रीय फॉर्मूला तैयार किया था। इसी के तहत पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी नियुक्तियां की है।

सिद्धू के साथ 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। कुलजीत नागरा, पवन गोयल, सुखविंदर सिंह डैनी और संगत सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। यह पहले से तय था कि कार्यकारी अध्यक्षों के नाम मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तय करेंगे। अब सिद्धू को इन चारों से तालमेल बिठाना होगा।

फाइल फोटो

बड़ा सवाल : सिद्धू माफी कब मांगेंगे और कैप्टन उनसे कब मिलेंगे

अब बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस प्रधान बनने के बाद नवजोत सिद्धू पिछले कुछ समय में कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी अगुवाई में चल रही पंजाब सरकार पर सार्वजनिक रूप से लगाए गए अपने आरोपों के लिए माफी कब मांगते हैं। सिद्धू CM कैप्टन और सूबे की सरकार पर बेअदबी मामले, ड्रग्स, खनन माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया के खिलाफ कार्रवाई न करने और बादल परिवार के प्रति नरमी दिखाने का आरोप लगाते रहे हैं।

कैप्टन ने रखी है माफी की शर्त
शनिवार को चंडीगढ़ में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश लेकर पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शर्त रखी थी कि जब तक सिद्धू अपने आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक वह सिद्धू से नहीं मिलेंगे।

हाईकमान ने अब सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। इसलिए सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि सिद्धू इन आरोपों के लिए माफी कब मांगते हैं और कैप्टन से कब मिलते हैं।

हरीश रावत ने सुलझाया मामला
इस पूरे प्रकरण की खींचतान में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश रावत का अहम रोल रहा है उन्होंने कई मुद्दों पर नवजोत सिंह सिद्धू को समझाने का पूरा पूरा प्रयास किया वहीं मुख्यमंत्री अरविंदर सिंह को भी समझाने का प्रयास किया इस पूरे प्रकरण में हरीश रावत का बहुत बड़ा और अहम रोल रहा है।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *