भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित निवेश बेहद जरूरी: सूर्यकांत शर्मा

 

 

 

(सेवा सिंह मठारू)
देहरादून । एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के तत्वाधान में तथा डॉल्फिन संस्थान के क्षमता निर्माण एवं कौशल विकास केंद्र व वाणिज्य विभाग के साथ संयुक्त रूप से वित्तीय शिक्षा एवं निवेशक जागरूकता द्वारा सशक्तिकरण विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

 

वेबीनार का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन के चेयरमैन श्री अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया ।अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता आज के समय में एक समीचीन विषय है। वर्तमान समय हमारे सामने कैरोना कई प्रश्न लेकर आया है ।इस काल मे अपने अस्तित्व को बचाने के साथ साथ वित्तीय सशक्तिकरण भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है ऐसे समय में संस्थान के क्षमता निर्माण एवं कौसल विकास केंद्र एवं एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फण्ड इन इंडिया साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के तहत इस विषय पर वेबिनार का आयोजन किया है ।

संस्थान के संयुक्त निदेशक सुनील कॉल ने संस्थान के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ संजय अग्रवाल द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार में 7 राज्यों से 350 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिसमें शिक्षकों से लेकर,डीन, प्रधानाचार्य तथा कारपोरेट क्षेत्र के भी प्रतिभागी हैं ।

 

वेबीनार के मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा मुख्य सलाहकार एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया उत्तरी क्षेत्र तथा पूर्व डी जी एम सेबी द्वारा अपने वक्तव्य के वर्तमान समय में निवेश के परिदृश्य को प्रस्तुत किया गया। श्री शर्मा ने सर्वप्रथम आगाह किया कि आने वाला कम से कम 1 वर्ष हम सब के लिए आर्थिक रूप से कठिन होने वाला है।

 

इसीलिए सबसे पहले अगले 1 वर्ष के लिए अपने मासिक खर्चों के बराबर का पैसा बिल्कुल अलग कर लें तथा साथ ही साथ अगले 1 वर्ष में जो भी आपके सामाजिक एवं पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करनी है उसके लिए भी पर्याप्त राशि रख लें तथा इस राशि को आप अपने बचत खाते फिक्स डिपाजिट लिक्विड फंड शॉर्ट टर्म फंड अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड में निवेश कर सकते हैं। इसके बाद अगर आपके पास जो भी शेष राशि रहती है और अगले 3 वर्ष तक इसकी आवश्यकता नहीं है तो इसको आप अच्छे डेट फंड में निवेश कर सकते हैं यदि अगले 5 वर्ष तक आपको इस राशि की आवश्यकता नहीं है तो आप इसे अच्छे लार्ज कैंप फंड अथवा बैलेंस फंड में निवेश कर सकते हैं।

 

श्री शर्मा ने म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि साधारण निवेशको की हर जरूरत के लिए म्यूच्यूअल उपलब्ध है ।उन्होंने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के विषय में भी जानकारी दी।
श्री शर्मा ने आगाह किया कि आने वाले समय में ऐसी संभावना है कि अनेकों लोग कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली स्कीम लेकर निवेशकों को लुभाने का पूरा प्रयास करेंगे आपको ऐसी स्कीम में कभी भी लालच में आकर अपना पैसा निवेश नहीं करना चाहिए ।

 

श्री शर्मा ने प्रश्नोत्तर काल में सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्रतिभागियों द्वारा अपने फीडबैक में इस प्रकार के विषय को उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के समसामयिक विषयों पर वेबीनार आयोजित करने की आवश्यकता बताई ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ सी एस पांडे द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा बहुगुणा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुजीत ने महत्वपूर्ण सहयोग किया कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर विपुल गर्ग रामा गर्ग श्रुति शर्मा रुचिका भटनागर श्रुति गुप्ता सीएस पांडे मालती साहनी ज्ञानेंद्र अवस्थी डॉक्टर सस विश्वास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *