जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

 

(विकास गर्ग)

देहरादून  उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं जल संस्थान की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं पयेजल निगम के अभियन्ताओं को सरकार के इस कार्यक्रम में तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समयावधि में शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुसार  इसे पूरा करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्रयोजित जल जीवन मिशन के तहत् विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के कार्य इस वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से हर हाल में सहसपुर, कालसी एवं चकराता के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि योजना के तहत् परिवार के प्रत्येक सदस्य को 55 ली0 पेयजल मुह्ैया कराया जाना है। कहा कि जीवन मिशन  के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पेयजल के कार्यों को तीव्रगति से चलाया जाय।

उन्होंने पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं कीे डीपीआर जुलाई माह में ही तैयार कर  दिशा-निर्देशों के अनुरूप समिति के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि समिति तत्काल निर्णय ले सके। उन्होंने कहा कि रिस्पना  एवं बिन्दाल की सीवरेज के सम्बन्ध में एमडीडीए आवश्यक वार्ता कर सहमति उपरान्त ही सर्वे का कार्य सुनिश्चित करें।

जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पेयजल अभियन्ताओं ने अवगत कराया कि वर्तमान में डोईवाला क्षेत्र की 28470 ग्रामीण आबादी पेयजल की आपूर्ति कर 37 प्रतिशत् प्रगति प्राप्त की गई है तथा वर्ष के अन्त तक सभी परिवारों को पेयजल मुहै्या कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितका खण्डेलवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, यशवीर मल्ल, आर.के रोहिला, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मीसा सिन्हां समेत जल निगम एवं जल संस्थान के अभियन्ता उपस्थित रहे।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है इंक्वायरी का नंबर नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *