(सेवा सिंह मठारू)
देहरादून। बुधवार को उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो कौंफेरेंस के द्वारा उपमा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनील खेड़ा और जगदीश पावा (सीनियर वॉयस प्रेसीडेंट) ,सुनील अरोड़ा (प्रदेश महामंत्री) , जी. एस. आनंद प्रदेश संगठन मंत्री व गढ़वाल प्रभारी आदि हर नगर इकाइयों को अवगत कराया की चीन का समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स जो चीन का मुख्य समाचार पत्र से जाना जाता है जिसमें लेख में लिखा गया कि चीनी उत्पादकों के बहिष्कार करने की भारत की हैसियत नहीं है।
इसपर उपमा की त्रीवता प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए य़ह निर्णय लिया गया कि चीनी अखबार की चुनौती स्वीकर की है और अध्यक्ष श्री घई ने निर्णय लिया की देश व्यापी संस्था CAIT के साथ देश के सभी व्यापारी और नागरिक मिलकर चीनी उत्पादकों का बहिष्कार करके इसे सफल करके दिखाएंगे।
उत्तराखंड मे सभी इकाईयों को कहा कि चीनी अखबार ने हिंदुस्तान के स्वाभिमान को ललकारा है, जिससे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और चीनी अखबार को इस का मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।
श्री घई ने अव्वाहन किया
आओ हम सब मिलकर य़ह निर्णय ले कि हम भारतीय सामान का ही प्रयोग करेंगे अगर हम अपने देश को सच्चा प्यार करते हैं।
जी. एस. आनंद प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री ” लोकल पर वोकल” के सशक्त आव्हान से मिल रहे समर्थन से चीन के लोग बौखला गए हैं, हमे चीनी सामान का इस्तेमाल करने की आदत सी पङ गई है, हमे य़ह प्रण लेना होगा कि अगर हमें भारत माँ और अपने देश के साथ प्यार है तो हम सब मिलकर वादा करे कि आज़ से चीनी उत्पादकों का प्रयोग नहीं करेंगे केवल व केवल स्वदेशी वस्तुओं का उपभोग और प्रयोग करे।
उपमा प्रदेश में इस अभियान ” भारतीय सामान – हमारा अभियान” को 31 दिसम्बर 2020 तक सफल बनाने व उपभोक्ताओं व व्यापारियों में जगरुक्ता के लिये अपनी सभी इकाईयो के माध्यम से CAIT से जूढ़ते हुए व व्यापारिक संगठनों सामाजिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता पैदा करेगी।
आज करोना महामारी का जन्मदाता का विश्व पर अपना साम्राज्य स्थापित करने का सपना को तोढ़ ने का सभी देशवासियों के मन में जज़्बा हे। यह अभियान से देश को स्थानीय उत्पाद निर्मित करने का एक बहुत बढ़ा सुआवसर तो मिलेगा हे देश के सामने आ गई प्रवासियों के कारण आइ बेरोज़गारी को दूर करने का भी एक नया रास्ता खुलेगा।
आप सभी का इस अभियान को सफल बनाने के सहयोग के लिए अपील करते हे देशभक्ति दिखाने का एक सुनहरा अवसर हमारे सामने हे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।