(उमेश सिंह राणा)
कुमायूं में जंगली पशुओं का दखल बढ़ा पिछले 15 दिनों में आधा दर्जन से अधिक घटनाओं ने यह साबित कर दिया है ताजा घटना के तहत नैनीताल में एक गुलदार ने गोठ में घुसकर 47 बकरियों को जान से मार दिया और 18 बकरियों को घायल कर दिया । गोठ से 25 बकरियां अभी भी लापता हैं । वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है ।
नैनीताल शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर जंगलों की बीच बसे दुर्गम जलाल गांव में 40 वर्षीय लक्ष्मण सिंह की 90 भेड़ व बकरियों का गोठ है । कल रात 10 बजे लक्ष्मण रोजाना की तरह अपनी बकरियों को देखने पहुंचे । लक्ष्मण ने बताया की रात गोठ बन्द करने के बाद वो घर चला गया । सवेरे जब वो गोठ पहुंचे तो वहां भेड़ और बकरियां मरी हुई थी ।
सभी बकरियों में बाघ के दांत और पंजे के निशान लगे थे । इसके अलावा दरवाजे में भी गुलदार के शरीर के बाल लगे हुए थे । ललित को ये समझते देर नहीं लगी कि गुलदार ने घुसकर बकरियों को मार डाला ।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा हादसा पहली बार हुआ है, जबकि कई वर्षों पूर्व एक गुलदार ने कुछ बकरियां मार दी थी । आज की घटना में दो से ज्यादा गुलदार होने की आशंका जताई जा रही है । गौशाला के भीतर 90 बकरियां थी, जिसमें से 47 भेड़ बकरियां मृत मिली, 18 भेड़ बकरियां घायल और बची हुई 25 बकरियां लापता हैं ।
अब ऐसे में पीड़ित लक्ष्मण का कहना है कि उन्हें कारोबार में काफी नुकसान हो गया है, जिसके लिए सरकार ने उन्हें मदद करनी चाहिए । ग्रामीणों ने गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार की गांव में रोज गुर्राहट सुनाई देती है जिससे अब उन्हें और परिवार को भी खतरा हो गया है ।
वन विभाग की तरफ से घटनास्थल पर पहुंचे रेंज ऑफिसर अमित गवासिकोटी ने बताया की पीड़ित ग्रामीण को मुआवजा दिया जाएगा और इन बकरियों को दफना दिया जाएगा । उन्होंने ये भी बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की जाएगी ।
वहीं एक अन्य घटना में भालू को एक झुंड ने लाल कुआं में एक गुर्जर युवक पर तब हमला कर दिया जब वह अपनी गाय को चराने जंगल की ओर जा रहा था जानकारी के अनुसार सलीम नामक युवक गाय चराने जंगल की ओर जा रहा था कि सामने से दो वयस्क तथा दो अवयस्क भालू ने उस पर हमला कर दिया बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागा जिसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग के डोली रेंज के क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने मौके पर पहुंचकर मायना किया और लोगों से जंगली जानवरों से सतर्क रहने की बात कही साथ ही घायल व्यक्ति को मुआवजा दिलाने की बात भी कही।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।